कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर बिहार से एक नर्स द्वारा बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। यहां एक युवक को वेक्सिनेशन के नाम पर खाली इंजेक्शन लगाया गया। सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो वायरल होते ही आरोपित नर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई और उसे तुरंत निलंबित कर दिया गया। नर्स ने स्वास्थ्य विभाग को बताया कि काफी भीड़ होने के कारण उससे यह गलती हो गई। जिस युवक को यह खाली डोज लगाया गया था उसे विभाग जल्द ही पहला डोज दुबारा लगाएगी।
आरोपी नर्स का नाम चंदा देवी बताया जा रहा है। उसकी नियुक्ति मासूमगांज के स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण को लेकर की गई थी। दरअसल बुधवार को युवक मासूमगंज स्वास्थ्य केंद्र में पहला डोज लगवाने आया था। लेकिन नर्स ने गलती से उसे खाली इंजेक्शन लगा दिया। इस दौरान युवक का दोस्त घटना की वीडियो बना रहा था। लेकिन उसे भी मालूम नहीं था कि उसके दोस्त को बिना वैक्सीन के इंजेक्शन लगाया जा रहा है।
इसके बाद युवक के दोस्त ने वेक्सिनेशन की यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर ली। इस बीच कुछ यूजर्स ने नर्स की गलती पकड़ ली। इसके बाद यह वीडियो और तेजी से वायरल होने लगा। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में यह वीडियो आयी, उन्होंने तुरंत मामले कि जांच के लिए एक टीम बनाई। जांच में नर्स की गलती सच साबित हुई।
आरोप सिद्ध होने पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अजय कुमार शर्मा ने नर्स को तुरंत निलंबित कर दिया। नर्स ने भी अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि टीकाकरण सेंटर में भीड़ होने के कारण उससे यह भूल हो गई। बिहार में वैक्सीनेशन को लेकर रोजाना कोई ना कोई नई शिकायत सामने आ रही है।
READ ALSO: शादी का झांसा देकर बिहार से गाजियाबाद बुलाया, फिर कर युवती के साथ कर डाला दुष्कर्म, पढ़िए पूरी खबर….