कोरोना की दूसरी लहर देश के लिए बेहद घटक सिद्ध हुई है, वहीं जहां सभी लोगों को बोला जा रहा है की डबल मास्क पहनना जरूरी है लेकिन भूत से लोग अब लापरवाही बरतने लगे हैं। लेकिन मास्क ना पहनने की इतनी बड़ी सजा की जान पर भारी पड़ जाए। आपको बता दें बरेली में मास्क न लगाने पर एक विवाद इतना बढ़ गए की गोली चलाने पड़ी। बता दें ये घटना बैंक ऑफ हुए विवाद ने उस वक्त उग्र रुप धारण कर लिया जब बैंक के बड़ौदा की स्टेशन शाखा की है जहां, गार्ड ने एक ग्राहक को गोली मार कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है की, इस व्यक्ति ने मास्क नही पहना था, जिसका इसे खामियाजा भुकतना पड़ा, लेकिन गोली चलाना क्या ये सही था?
बता दें की, सिविल लाइंस में रहने वाले रेल कर्मी राजेश किसी काम से शुक्रवार को बैंक गए थे, लेकिन उन्होंने मास्क नहीं लगा था, जिसे देखकर बैंक में तैनात गार्ड केशव प्रसाद ने उन्हें गेट पर ही रोका और उसके बाद गार्ड ने बैंक के अंदर जाने से मना कर दिया। गार्ड के बोलने के बाद भी राजेश जबरदस्ती अंदर जाने लगे तो, उन दोनों के बीच हाथापाई हो गई, और उसके बाद हुआ यूं की सबके आंखें खुले के खुले ही रह गए।
यूपी के बरेली में बिना मास्क बैंक में प्रवेश करने पर रेलवे कर्मचारी को बैंक के सुरक्षाकर्मी ने मारी गोली
पुलिस ने लिया हिरासत में आरोपी गार्ड घायल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती हालात गंभीर। pic.twitter.com/dmvDV5miWo
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) June 25, 2021
बता दें की विवाद के बीच गार्ड ने अपनी बंदूक से राजेश के दाएं पैर में गोली मार दी। जिसके तुरंत बाद घायल राजेश को अस्पताल ले जाया गया, और गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। मामले की खबर पुलिस को दी गई जिसके बाद अब पुलिस बैंक क र्मियों से जानकारी जुटा रही है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में बैंक मैनेजर गीता भूषण का कहना है कि, उन्हें इस मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं है कि गोली कैसे और क्यों चली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
READ ALSO: उत्तराखंड: PUBG खेलने के लिए आपस में भिड़ गए बच्चे, एक को उतार दिया मौत के घाट…