SDRF ने विदेशी ट्रैक्टरी की बचाई जान, DIG अशोक कुमार की रही मुख्य भूमिका, पढ़िए पूरी खबर…

0
SDRF team saved the lives of foreign trackors in chamoli

चमोली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां शुक्रवार को घांगरियाहेमकुंड के ट्रैक रूट से एसडीआरएफ को एक बड़ी सूचना मिली है। यहां चार विदेशी ट्रैकर ट्रैकिंग के लिए गए हुए थे, जिनमे से दो ट्रैकर सही सलामत वापस आ गए लेकिन वहीं दो विदेशी ट्रैकर का कोई पता नहीं चल पा रहा था। दोनो ट्रैकर लापता हो गए थे साथ ही इन दोनो से ही किसी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा था।

सूचना मिलते ही पुलिस के महानिदेशक ने जल्द ही पांडुकेश्वर में मौजूद एसडीआरएफ की टीम को पुलिस के साथ दोनो ट्रैकर की तलाश में हेमकुंड ट्रैक रूट के लिए रवाना किया। इस ट्रैक रूट की बात करे तो यह उच्च हिमालयी क्षेत्र है। विषम परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम के चलते कुछ अनहोनी होने की आशंका भी जताई।

देर शाम को छान बीन, सेटेलाइट फोन और सर्च ऑपरेशन के बाद दोनो हेमकुंड के सामने ही पाए गए। ट्रैकर का नाम 35 वर्षीय आलिओशा और 29 वर्षीय हरप्रीत है, जिनको सुरक्षित वापस लाया गया है।

READ ALSO: देवभूमि का एक और लाल शहीद, अगले महीने होनी थी शादी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here