हरियाणा के गोहाना में गांव माहरा के पास एक सैनिक द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। फिलहाल फौजी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आर्मी के जवान गुलशन को अपनी पत्नी ज्योति पर शक था कि उसका किसी और के साथ अवैध संबंध है। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने की योजना एक महीने पहले ही बनानी शुरू कर दी।
आरोपी पति ने जिस चाकू से अपनी पत्नी की हत्या की, वह उसे मुरादाबाद से खरीदकर लाया था। आज (यानी शनिवार को) आरोपी की कोर्ट में पेशी होगी। बरोदा थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि फौजी पति गुलशन पर अपनी पत्नी ज्योति की हत्या का आरोप लगा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वह सेना में क्लर्क के पद पर तैनात है।
आरोपी गुलशन से पूछताछ पर उसने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी ज्योति की हत्या की है। आरोपी ने कहा कि उसे शक था कि ज्योति का किसी और शक्श के साथ अवैध सबंध है। फिर उसने उसकी हत्या की योजना एक महीने पहले बना ली थी। मुरादाबाद से उसने हत्या करने के लिए एक चाकू भी खरीदा और उसी चाकू से पत्नी की हत्या कर दी।
मृतक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि वह गर्भवती थी। चाकू से हमले के कारण उसके गर्भ में बच्चे की भी मौत हो गई। मृतक ज्योति के पिता ने फौजी दामाद पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने साथ में दामाद की मां और छोटे भाई पर भी दहेज का मामला दर्ज करा लिया है। आरोपी की मां और छोटा भाई अभी फरार है। जबकि आरोपी पॉलिस रिमांड में है।
READ ALSO: देवभूमि का एक और लाल शहीद, अगले महीने होनी थी शादी,