उत्तराखंड राज्य से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जानकारी मिली है की दिल्ली से नैनीताल घूमने जा रहे पर्यटकों की कार रामपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके बाद कार नाले में गिर गई। वहीं, इस दर्दनाक हादसे में चार दोस्तों की मौत की मौत हो गई। पर भर में भी सभी के परिवार में मातम पसर गया। जानकारी मिली है की, दिल्ली के रहने वाले राजेंद्र कुमार अपने तीन और दोस्त मनोज, सोनू और दीपक के साथ इकोस्पोर्ट्स गाड़ी से नैनीताल घूमने जा रहे थे। वहीं आज सुबह 4 बजे के आसपास उनका रामपुर पर नैनीताल रोड स्थित पहाड़ी गेट के पास हादसा हो गया जिसके बाद उनकी कार नाले में जा गिरी।
वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। बाद में लोगों ने पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी। वहीं, मौके पर पुलिस ने क्रेन की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी को नाले से बाहर निकाल दिया, और तब तक चारों युवकों ने दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मिली जानकारी अनुसार उनके परिजनों को भी इस घटना के बारे में सूचना दे दी है। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: शहीद मनदीप सिंह के घर पहुंचे सीएम, इकलौते बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर मां के छलके आंसू…
बताया जा रहा है की, हादसे की खबर सुनकर उन्हें यकीन ही नहीं हुआ और बाद में सच्चाई पता चलने पर सब बेसुद हो गए। और ये चारो युवक दिल्ली से थे। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है की, दुर्घटना के स्पष्ट कारण का अभी तक पता नहीं चला है, अंदाजा लगाया जा रहा है की गाड़ी की तेज रफ्तार या नींद इसकी वजह हो सकती है, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही ही। बता दें की, कोरोना की दूसरी लहर के बाद जैसे जैसे लॉकडाउन खुलने लगा है वैसे ही लोग पहाड़ों की तरफ घूमने को दौड़ पर रहे हैं।
ALSO READ THIS:उत्तराखंड ब्रेकिंग: 6 जुलाई तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, जानिए क्या रहेगी छूट..