बहु को देखते ही बेहोश हुई सास, होश में आते ही निकाल दिया घर से बाहर, पड़िए आखिर क्या है पूरा मामला..

0
Family and society did'nt support the marriage of a guy and transgender

खबर बिहार के सासाराम से आ रही है। यहां एक अनोखी शादी काफी चर्चे में बनी हुई है। प्यार के किस से हो जाए कोई बता नही सकता।इसके चलते कुछ चीजे चर्चा का विषय बन ही जाती है। दरहसल सासाराम के एक गोलू नामक युवक किसी डांस पार्टी में काम करता था,इस दौरान उसे पानापुर निवासी नंदिनी नामक किन्नर से प्रेम हो गया।दोनो ने शादी करने का फैसला कर शादी कर भी ली ।

साथ ही गोली नंदिनी को घर न ले जाकर किराए के मकान में रहने लगा। जैसे ही यह खबर घरवालों को मिली वे सभी दोनो को अलग करने की कोशिश में जुट गए,लेकिन इसमें भी वे नाकाम रहे। दबाव बनाकर और किसी तरह समझकर परिजन गोलू को घर वापस ले गए।गोली के घर जाने की बात जैसे ही नंदिनी को पता चली वह भी उसी समय घर पहुंच गई।जैसे ही किन्नर बहु को उसकी सास ने देखा तो वह बेहोश हो गई। ALSO READ THIS:दुखद: उधम सिंह नगर में दहेज से परेशान होकर महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी..

बहु अपनी सास को पानी छिड़क कर उठाने लगी।यह सब देख कर वहां मौजूद लोग जाने लगे।लोक लाज के चलते, होश में आने पर सास ने अपनी बहु को घर से निकल दिया।समाज वालों के चलते उन्होंने दोनो को घर से निकाल दिया।सभी परिजनों ने उनकी इस शादी को मंजूरी नही दी।इस समय गोलू और उसकी पत्नी किसी रिश्तेदार के घर है।

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: शहीद मनदीप सिंह के घर पहुंचे सीएम, इकलौते बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर मां के छलके आंसू…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here