भूत भगाने के नाम पर तांत्रिक ने लड़की के साथ की हैवानियत, बेल्ट से भी की पिटाई….

0
Tantrik crossed the limits of cruelty with the girl in the name of exorcism

उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले में क्रूरता की सारी हदें पार हो गई। जब एक तांत्रिक ने इलाज के नाम पर एक किशोरी के शरीर पर अगरबत्ती से जलाकर दाग के निशान बना दिए। दरअसल कोतवाली क्षेत्र में एक युवती अपने मौसी के यहां घूमने आई हुई थी। इस दौरान उसके पेट में दर्द होना शुरू हो गया और वह बीमार भी हो गई। फिर परिजन किशोरी को साहब गंज में स्थित एक मजार में ले गए। मजार पर एक तांत्रिक बैठा हुआ था।

तांत्रिक ने कहा कि युवती पर 11 भूतों ने कब्ज़ा कर लिया है और इलाज के लिए किशोरी को 6 दिन उसके पास छोड़ना होगा। परिजन तांत्रिक की बात पर राजी हो गए। फिर इलाज के नाम पर तांत्रिक ने किशोरी के शरीर पर जगह जगह अगरबत्ती से निशान बना दिए। इतना करने के बावजूद जब उसका मन नहीं भरा। तो तांत्रिक ने युवती की बेल्ट से पिटाई करनी शुरू कर दी। परिजनों ने जब लड़की को देखा तो उसकी हालत काफी गंभीर थी। फिर वे उसे वापस घर ले आए।

पीड़िता के पिता ने तांत्रिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी के साथ इतना अत्याचार करने के बावजूद वह लड़की को वापस नहीं आने दे रहा था। भूत भगाने के नाम पर तांत्रिक ने लड़की के पिता से 1265 रुपए और दो मुर्गे भी लिए। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

READ ALSO: उत्तराखंड मांगे भू कानून, उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर उठ रही है भू कानून को लागू करने की मांग,आखिर क्या है भू कानून? पड़िए..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here