शादी होने के बाद दुल्हन के ग्रह प्रवेश के दौरान लोटे पर लात मारने वाली रस्म की जाती है। इस रस्म में अक्सर आपने देखा होगा कि दुल्हन शरमाते हुए लोटे को हल्के से लात मारती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दुल्हन चावल से भरे लोटे पर लात मारती दिखाई देती है। लेकिन इस बार लोटे को लात मारने का दुल्हन का स्टाइल कुछ अलग ही था।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को kannada_videoz नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम में शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रह प्रवेश के दौरान दुल्हन लोटे को इतनी जोर से लात मारती है कि देखने वाले हैरान हो जाते है। इसके सथ साथ वह अपनी हंसी भी नहीं रोक पाते।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन घर के चौखट पर खड़ी है। घर के भीतर प्रवेश करने के लिए दुल्हन को चावल से भरे लोटे को लात मारकर गिराना होगा। लेकिन दुल्हन इतनी जोर से लात मारती है कि लोटा उड़कर घर के दूसरे छोर पर जा गिरता है। अब तक सोशल मीडिया पर वीडियो पर 52 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं जबकि लाखों लोग इस वीडियो को देख भी चुके हैं। आप भी देखें यह विडियो।
View this post on Instagram
READ ALSO: किसान की बेटी बनी Deputy SP, पासिंग आउट परेड में मिला स्वार्ड ऑफ ऑनर……