उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हुए हैं। यह दुर्घटना मंगलवार सुबह 5 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई। दरअसल जयपुर से एक डबल डेकर बस बिहार जा रही थी। इस दौरान फिरोजाबाद क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में पीछे से आ रही एक डीसीएम ने बस पर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
दरअसल एक डबल डेकर बस जयपुर से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी। बस में करीब एक दर्जन यात्री सवार थे। जैसे ही बस नगला खंगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पहुंची तो टायर चैक करने के लिए ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे खड़ी कर दी। फिर वह नीचे उतरकर टायर चैक करने लगा। तभी पीछे से आ रही डीसीएम ने बस पर जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें डीसीएम ड्राइवर रेशम थापा, कंडक्टर आनंद कुमार की मौत हो गई। साथ में बस ड्राइवर रामसेवक और अन्य दो यात्रियों की भी मौत हुई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को पुलिस ने सैफई पीजीआई में भर्ती कराया। तो वहीं मृतकों के शवों को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
READ ALSO: कलयुगी बेटे ने चाकू से वार कर पिता को मौत के घाट उतारा, बचाव में आई मां को भी चाकू से गोदा….