शुक्रवार को बिहार में एक घर की पुरानी दीवार गिरने से 3 भाई बहनों की मौत हो गई। घटना सीतामढ़ी के रीगा थाने इलाके की है। बताया जा रहा है कि इस्लामपुर गांव में शुक्रवार दोपहर 3 बच्चे खेल रहे थे। तभी घर की एक पुरानी दीवार खेल रहे बच्चों के उपर गिर गई, जिसमें दबने से तीनों भाई बहनों की मौत हो गई।
पुलिस ने जानकारी दी कि दीवार के नीचे दबने से 9 वर्षीय पुत्री जैनब खातून, 9 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इनायत और 3 वर्षीय मोहम्मद फैजान बाबू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर रीगा थाने की एक पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब कल तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है। बता दे, पिछले कुछ दिनों से इलाके में बारिश का सिलसिला जारी है। जिस कारण पहले से ही जर्जर दीवार और कमजोर हो गई और खेल रहे बच्चों उसके नीचे दब गए। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।