ओडिशा के बलांगीर जिले में जादू टोना के शक में ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसे पेशाब पीने और मानव मल खाने पर मजबूर किया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया। घटना सिंधकेला थाना क्षेत्र के परुआभाड़ी गांव में 3 जुलाई को घटित हुई थी। फिलहाल पीड़ित युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपने साथ हुए इस अत्याचार से पीड़ित काफी डर गया है।
दरअसल परुआभाडी गांव के निवासी कुछ अग्यात कारणों से बीमार पड़ने लगे थे। गांव वालों को गांव के ही एक युवक हरिबंधु पर शक हुआ। उन्हें लगा कि हरिबंधु ने जादू टोटके से ग्रामीणों को बीमार कर दिया है। इसके बाद एक अनौपचारिक अदालत बिठाकर ग्रामीणों ने हरिबंधु को दंडित करने का फैसला लिया। फिर कुछ लोग पीड़ित के घर गए। हरिबंधु को घर से घसीटकर ग्रामीण बाहर लाए।
इसके बाद लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की। पीड़ित को पकड़कर जबरदस्ती उसे पेशाब पिलाया गया। उसे मानव मल भी खिलाया गया। हालांकि कुछ लोगों ने इस घटना का विरोध भी किया लेकिन अन्य लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो वे गांव में गए और पीड़ित हरिबंधु को अस्पताल पहुंचाया। अब पीड़ित की हालत स्थिर है। अनौपचारिक अदालत बैठाने और पीड़ित के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
READ ALSO: धोनी ने अपने इस दोस्त को बचाने के लिए भेजा था हेलिकॉप्टर, जानिए आखिर कौन था धोनी का वह खास दोस्त…..