ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का काम होता है ट्रैफिक को देखना और नियम तोड़ने वालों का चालान काटना। लेकिन कई बार कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है जो चर्चा का विषय बन जाती है। आप जानते ही होंगे कि बाइक और गाड़ियों के चालान की रकम अलग अलग होती है। इसी बीच चालान को लेकर एक मजेदार विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देख लोग ना चाहते हुए भी जोर जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। यह वीडियो देखकर आपका भी दिन बन जाएगा।
दरअसल Idiotic Sperm नाम के एक अकाउंट ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर की है। जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसवाला BMW चालक का 5000 रुपयों का चालान काट देता है। पहले पुलिसवाला युवक से पूछता है कि गाड़ी कितने की है और किस मॉडल की गाड़ी है। जब युवक दोनों प्रश्नों का उत्तर दे देता है तो पुलिसवाला उसका 5000 हजार का चालान काट देता है। दरअसल पुलिसवाला गाड़ी की कॉस्ट और मॉडल के हिसाब से युवक का 5000 का चालान बना देता है।
युवक जब पुलिसवाले से विरोध करता है कि 5000 रुपयों का चालान तो बहुत ज्यादा है। तब पुलिसवाले का जवाब सुन युवक की बोलती बंद हो जाती है। जवाब में पुलिसवाला कहता है कि इससे कम चालान लेना कार का अपमान करना होगा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज सा चुके हैं। आप भी देखें यह विडियो।
View this post on Instagram
READ ALSO: दोस्त की शादी से पहले हुई बैचलर पार्टी, हर्ष फायरिंग में गोली लगने से युवक की मौत…