18 वर्षीय पुत्री की गोली मारकर हत्या करने के बाद पिता फरार, बेटी का शव देखकर परिजनों के उड़ गए होश, पढ़िए पूरी खबर….

0
Father shot his 18 year old daughter to death in Kannauj UP

उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले में एक पिता द्वारा अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आ रहा है। यह सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया। पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली। उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। फिलहाल आरोपी पिता की तलाश जारी है।

घटना जिले के ग्राम खुबरियापुर की है। यहां विजयी नगला निवासी वीर सिंह ने बुधवार देर रात अपनी 18 वर्षीय पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बेटी का नाम शालिनी बताया जा रहा है और वह इंटरमीडिएट की छात्रा थी। आरोपी पिता वीर सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटी शालिनी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी पिता घटनास्थल से फरार हो गया।

गोली की आवाज़ सुनकर परिजन समेत पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। जमीन पर पड़ा खून से लथपथ शालिनी का शव देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। फिर हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शालिनी के शव को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश जारी है। वीर सिंह ने अपनी बेटी की हत्या क्यों करी, अभी इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है।

READ ALSO: दोस्त की शादी से पहले हुई बैचलर पार्टी, हर्ष फायरिंग में गोली लगने से युवक की मौत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here