छोटे से विवाद को लेकर युवक को बेल्ट-लाठी डंडों से पीटा, पैर छूकर मंगवाई काफी, पढ़िए पूरी खबर….

0
Young man beaten with a belt and stick in sarojini nagar raipur

यूपी की राजधानी लखनऊ में कुछ दबंगों ने एक युवक की लाठी, डंडों और बेल्ट से मारपीट की। इतना ही नहीं दबंगों ने युवक से पैर पकड़वाकर मांगी भी मंगवाई। आरोपियों ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी की। घटना जिले के सरोजिनी नगर क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां इममाद नाम के एक युवक की गांव के ही निवासी अर्सलान से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

बाद में आरोपी अर्सलान अपने भाई फैजान और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर इमदाद को एक बाग में ले गया। वहां उन्होंने इमदाद की बेल्ट और लाठी डंडों से पिटाई करनी शुरू कर दी। उन्होंने इमदाद को पैरों पर गिरकर माफी मांगने को भी कहा। साथ में पूरी घटनाक्रम की वीडियो तक बना डाली। आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। जिसके बाद यह मामला पुलिस की संज्ञान में आ गया। हालांकि यह वीडियो एक हफ्ते पहले की बताई जा रही है।

पुलिस किसी तरह पीड़ित के परिवार तक पहुंचने में कामयाब हुई। वहां उन्होंने पीड़ित के पिता इलाही से मामले के बारे में पूछताछ की। दबंगों के खौफ के कारण उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई। हालांकि पुलिस ने पीड़ित के पिता को आश्वासन दिया तब जाकर उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस मामले की आगे की कार्यवाही कर रही है।

READ ALSO: चोरी के शक में 16 साल के लड़के की डंडों से पिटाई, सड़क पर तड़पता रहा फिर कुत्तों ने नोंच कर मार डाला….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here