सुसाइड जैसे मामले आज के समय में एक आम घटना बन कर रह गई है।आज भी ऐसी ही घटना रतलाम के स्टेशन रोड पुलिस थाने से आ रही है। बुधवार को यहां पदस्थ एक महिला सबइंस्पेक्टर ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक महिला का नाम कविता सोलंकी था। वह मन्दसौर जिले के सीतामऊ की रहने वाली थी।साथ ही स्टेशन रोड थाने की डेस्क इंचार्ज थी।
पिछले चार दिनों से वह छुट्टी पर थी बुधवार को ही उन्होंने छुट्टी काट कर थाने आना था।लेकिन इससे पहले ही उनकी जहर खा कर आत्महत्या करने की खबर थाने तक पहुंच गई। जैसे ही महिला के जहर खाने की बात पता चली तो उन्हे तुरंत ही शास्त्री नगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।थाने में यह खबर मिलते ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी यानि पुलिस अधीक्षक ओर दो बत्ती थाना प्रभारी भी वहां मौके पर पहुंचे। ALSO READ THIS:बेटे ने की मां की हत्या, शव के टुकड़े कर फ्राई करके खा गया था, अब अदालत ने क्रूर बेटे को सुनाई मौत की सजा..
अस्पताल में गंभीर हालत के चलते इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।परिजनों को इस बात की खबर मिलते ही वे पहुंच गए।अब जिला चिकित्सालय में महिला का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उनकी इस आत्महत्या के मामले में एसपी गौरव तिवारी का कहना है कि सब इंस्पेक्टर कविता डिप्रेशन से जूझ रही थी। उनके पास से सुसाइट नोट भी मिला है, जिसमे उन्होंने अपनी शादी न होने की परेशानी को अपनी आत्महत्या करने का कारण बताया।
ALSO READ THIS:हर की पेड़ी हरिद्वार में हुक्का पी रहे थे हरियाणा के 6 लोग तीर्थ पुरोहितों ने जमकर करी पिटाई, देखिए वीडियो