आपको बता दें की अगर आपको को बैंक में काम है तो आज ही करवा दें। वरना आपका काम 11 दिनों तक रुक जाएगा। बता दें की कल से लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। और इस माह जुलाई में कल से बंद 11 दिन बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपको कोई काम बैंक में छूटा है तो उसे आज ही कर दें। आरबीआई द्वारा जारी छुट्टियां अलग अलग राज्यों के अनुसार है। कल 10 जुलाई दूसरे शनिवार को बैंक में सार्वजनिक अवकाश होगा। वहीं, 11 जुलाई को रविवार है और इसलिए लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं, बैंक बाकी के 9 दिन त्योहारों की वजह से बंद रहेंगे। चलिए हम आपको छुट्टी की लिस्ट बताते हैं।
10 जुलाई 2021 को दूसरा शनिवार
11 जुलाई 2021 को रविवार
12 जुलाई 2021 को सोमवार जिस दिन कांग (राजस्थान), रथ यात्रा(भुवनेश्वर)
13 जुलाई 2021 को मंगलवार, भानु जयंती, शहीद दिवस – जम्मू एंड कश्मीर, भानु जयंती सिक्किम
14 जुलाई 2021 दुकपात्शेची (गंगटोक)
16 जुलाई 2021 गुरुवार हरेला पूजा (देहरादून)
17 जुलाई 2021 खारची पूजा
18 जुलाई 2021 रविवार
19 जुलाई 2021 गुरु रिम्पोछे के थुगंकर (गंगटोक)
20 जुलाई 2021 मंगलवार को ईद अल अधा
21 जुलाई 2021 को बकरीद मनाई जाएगी
तो ये हैं 11 दिनों की अवकाश की सूची।
ALSO READ THIS:शादी नही होने से परेशान महिला सब इंस्पेक्टर ने करी आत्महत्या, सुसाइड नोट में किया जिक्र…
ALSO READ THIS:जीजा साली: दो बच्चों के पिता ने नाबालिग साली को प्यार में फंसाया, शादी का झांसा देकर कर दिया दुष्कर्म, पढ़िए पूरी खबर…