फांसी के फंदे से झूल गई किशोरी, खाना बनाने की बात को लेकर छोटी बहन से हुआ था झगड़ा…

0
Minor girl commits suicide over making food in kota

कोटा के न्यायपुरी में दो बहनों के बीच आपसी बहस में 16 वर्षीय किशोरी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना न्यायपुरा के गुजराती मौहल्ले की बताई जा रही है। यहां मृतका सुनीता की अपनी छोटी बहन के साथ खाना बनाने को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। गुस्से में सुनीता ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

मृतका के पिता विनोद कुमार नयायपुरा बस स्टैंड के पास टब, बाल्टी और बर्तनों की ठेली लगाते हैं। उनके कुल 5 बच्चे हैं जिनमें से 2 बेटियां है। बताया जा रहा है कि मृतका सुनीता 5 भाई बहनों में से दूसरे नंबर की है। उसे इतना गुस्सा आता था कि वह दो दो दिनों तक खाना नहीं खाती थी। घरेलू काम को लेकर सुनीता अपनी छोटी बहन से खूब बहस करती थी।

घटना वाले दिन विनोद कुमार ने दोनों बेटियों को कहा कि खाना बनाकर तैयार रखना। फिर पिता अपने काम चला गए। इसके बाद दोनों बहनों के बीच खाना बनाने को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। गुस्से में सुनीता उपर कमरे में गई और चुन्नी से लटककर उसने आत्महत्या कर ली। इस बात से अनजान छोटी बहन नीचे खिचड़ी बना रही थी। तभी उनका बड़ा भाई उपर कमरे में गया। वहां सुनीता को लटका देख उसने तुरंत परिजनों को इसकी सूचना दी। आनन फानन में सुनीता को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

READ ALSO: शादी नही होने से परेशान महिला सब इंस्पेक्टर ने करी आत्महत्या, सुसाइड नोट में किया जिक्र…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here