भाई से भी ज्यादा विश्वास करने वाले दोस्त ने की ठेकेदार की हत्या, इस कारण बचपन का दोस्त बना हत्यारा….

0
Unable to repay the loan a man killed his childhood friend in Gwalior

ग्वालियर से दोस्ती को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आ रहा है। दरअसल यहां एक दिन पहले एक ठेकेदार की हत्या की खबर सामने आई थी। पुलिस ने अब हत्या के आरोपी को ढूंढ निकाला है। पुलिस यह जानकर हैरान हो गई की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक ठेकेदार का बचपन का दोस्त है। मृतक व्यापारी का नाम सचिन तोमर बताया जा रहा है। सचिन का हत्यारा उसका बचपन का दोस्त अमित जैन निकला। दरअसल आरोपी अमित ने सचिन से 4 लाख रुपए उधार ले रखे थे।

अमित यह उधार चुकाने में असमर्थ था। इसलिए उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर सचिन को मौत के घाट उतार दिया। बता दें, मृतक सचिन अपने दोस्त अमित पर भाइयों से भी ज्यादा विश्वास करता था। हत्या वाले दिन आरोपी ने सचिन के साथ शराब पार्टी की। इसके बाद आरोपी और उसके दो साथी नशे की हालत में सचिन को सिरोल पहाड़ी पर ले गए। वहां उन्होंने सचिन को खूब शराब पिलाई और आखिर में साफी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

मृतक के परिजनों ने बताया कि सचिन उधारी के पैसे वापस लेने मोहना गया था। फिर पुलिस ने मोहना टोल का सीसीटीवी चैक किया तो उन्हें सचिन के साथ उसका दोस्त अमित भी दिखाई दिया। पुलिस ने अमित को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ में अमित ने अपना जुर्म कबूल किया। अब पुलिस अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। आरोपी से हत्या का कारण पूछने पर उसने बताया कि उसने सचिन से 4 लाख रुपए उधार के रखे थे। सचिन को पैसे लौटाने ना पड़े इसलिए उसने अपने साथियों की मदद से सचिन को मौत के घाट उतार दिया।

READ ALSO: हरिद्वार: शादी के मंडप से दूल्हे को ले भागी प्रेमिका, जिसके बाद दूल्हे के भाई को करनी पड़ी अपनी भाभी से शादी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here