नई दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में एक मां ने निर्दयता की सारी हदें पार कर दी। यहां एक महिला ने अपने 11 महीने के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसे बुखार था और उसके पिता ने उसे डॉक्टर के पास ले जाने से इंकार कर दिया था। गुस्से में महिला ने चुन्नी से बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला ने अपने पति पर आया हुआ गुस्सा बेटे पर निकाल डाला। आरोपी महिला ज्योति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
साउथ डिस्ट्रिक्ट के अडिशनल डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया कि घटना 9 जुलाई की है। पुलिस को उसी शाम कॉल आया कि यहां एक 11 महीने के बच्चे की हत्या कर दी गई है। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, उससे पहले बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। हालांकि तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बच्चे के माता पिता से पूछताछ करने पर दोनों एक दूसरे पर इल्ज़ाम लगा रहे थे। फिर पुलिस ने दोनों की कॉल डिटेल और आस पड़ोस से पूछताछ की। तब खुलासा हुआ कि बच्चे की हत्यारी उसकी मां ज्योति है।
ज्योति को गिरफ्तार कर पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि 9 जुलाई की दोपहर बच्चे को बुखार आ रखा था। पति सतवीर को ज्योति ने कहा कि बेटे को डॉक्टर के पास ले जाए। लेकिन पति ने साफ इंकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में बहुत बहस भी हुई। जिसके चलते गुस्से में उसने अपने बच्चे की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
ज्योति ने यह भी बताया कि जब वह 16 साल की थी तब उसकी शादी सतवीर से हो गई। शादी के बाद से ही उसका पति उसे पसंद नहीं करता था। कई चीजों को लेकर दोनों में अक्सर झगड़े होते रहते थे। इसी बीच 9 जुलाई को भी बच्चे का बुखार चैक करवाने को लेकर भी दोनों के बीच बाद विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में महिला ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया।