नौकरी की तलाश में हो लेकिन मिल नही रही है, अमेजन के साथ 4 घंटे काम करके कमाओ महीने के 60 हजार तक, ये रही पूरी जानकारी

0
Work for 4 hours daily as a delivery boy with Amazon and earn 60000 monthly

इस कोरोना के समय में बहुत से लोग बेरोजगार हो गए है, साथ ही बहुत से लोग नौकरी की तलाश में हैं। आज हम आपको इस न्यूज के मध्यम से एक नौकरी की जानकारी देने जा रहे है, जिसके जरिए 55 से 60 हजार रुपए तक कमाए जा सकते है। जी हां यह नौकरी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन द्वारा दी जा रही है। इस नौकरी की खास बात यह है कि यह जॉब आप अपनी इच्छा से फुल टाइम या पार्ट टाइम किसी भी रूप में कर सकते है। Amazon में यह नौकरी डिलीवरी ब्वॉय की है। जैसा कि हम सभी जानते है कि डिलिवरी ब्वॉय अमेजॉन के वेयरहाउस से ग्राहकों तक उनका सामान पहुंचाने का कार्य करते है।

इसमें आपको केवल अमेजन के ग्राहकों तक उनका सामान पहुंचाने का काम करना है। डिलीवरी बॉय की डिमांड पूरे देश भर में है क्योंकि ऑनलाइन कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है। डिलीवरी ब्वॉय को एक दिन में कुल100 से डेढ़ सौ पैकेज ग्राहकों तक डिलीवर करने होते हैं। साथ ही यह डिलिवरी 10-15 किलोमीटर के एरिया में करनी होती है। समय की बात करें तो वैसे तो यह नौकरी सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक करनी होती है। लेकिन यह भी आप पर ही निर्भर करता है।

दिल्ली के डिलीवरी ब्वॉयज का मानना है कि वे सभी 100-150 पैकेज 4 घंटे तक डिलीवर कर देते है। यदि आप इस नौकरी के लिए इच्छुक है तो डायरेक्ट लिंक https://logistics.amazon.in/applynow पर क्लिक कर आवेदन कर सकते है। इस नौकरी के लिए कुछ डॉक्युमेंट्स होने जरूरी है, जैसे डिग्री, स्कूल या कॉलेज का पासिंग सर्टिफिकेट, इसके साथ साथ बाइक होनी भी अनिवार्य है और उसके डॉक्युमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस,आरसी ।

नौकरी की जानकारी आपको कंपनी द्वारा मिल जाती है। और कोई होने के बाद भी सारी जानकारी समय पर दे दी जाती है। कुछ समय इसकी ट्रेनिंग भी होती है जो कंपनी के द्वारा ही दी जाती है. इस नौकरी के लिए डिलीवरी ब्वॉय को हर महीने 12 से 15 हजार रुपये की फिक्स्ड सैलरी दी जाती है। और एक पैकेज को डिलीवर करने के लिए 10 से 15 रुपये मिलते हैं। केवल पेट्रोल का खर्च डिलिवरी बॉय का होता है। यानि आप महीने में 55000 से 60000 रुपये महीना कमा सकते है।

READ ALSO: देश का कुंभकरण: साल में 300 दिन सोता है यह शक्श, जानिए आखिर क्या है कारण….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here