जेठानी से झगड़े पर ससुर ने बहू के साथ किया ऐसा काम, सुनकर काम जाएगी रूह, पढ़िए पूरी खबर…

0
Sasur killed his bahu with a spade in saran

बिहार के सारण जिले से सासुर का खौफनाक चेहरा सामने आया है। यहां छोटी सी बात पर एक ससुर ने कुदाल से हमला कर अपनी बहुत को मौत के घाट उतार दिया। घटना जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कोठी की है। गंभीर हालत में बहू को गड़खा सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां सिर पर अधिक चोट के कारण महिला की मृत्यु हो गई।

मृतका का नाम चिंता देवी था। उसके दो नाबालिग पुत्र है। 36 वर्षीय महिला का पति कृष्णा सहनी बाहर काम करता है। दरअसल हुआ यूं कि बच्चों को लेकर चिंता और उसकी जेठानी के बीच झगड़ा हो गया। तभी उनका ससुर जवाहर सहनी खेत से काम करके लौटा ही था। उसने बहू को झगड़ा करने को मना किया। उस दौरान ससुर के हाथ में कुदाल थी। बहू इसके बावजूद झगड़ा कर रही थी तो ससुर ने उसे गाली दे दी। लेकिन बहू गुस्सा हो गई और उसने झाड़ू से ससुर पर हमला कर दिया।

ससुर ने भी बहु पर अपने हाथ में रखे कुदाल से हमला कर दिया। हमला बहू के सिर पर हुआ जिससे वह दरवाजे पर ही गिरकर बेहोश हो गई। इसके बाद परिवार के किसी सदस्य ने बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मृतिका की जेठानी सुगांती देवी और सास कलावती देवी घटना के बाद से फरार है। मां की मौत से उसके दोनों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

READ ALSO: देश का कुंभकरण: साल में 300 दिन सोता है यह शक्श, जानिए आखिर क्या है कारण….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here