पिछले 3 दिनों से उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इसी बीच उत्तरकाशी से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां बादल फटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला और एक 3 वर्षीय मासूम शामिल है। घटना पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “जिलाधिकारी को राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दे दिए गए हैं। ईश्वर से प्रभावितों की कुशलता की कामना करता हूं।”
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि घटना रविवार देर रात गंगोरी रोड पर मांडव गांव में हुई। यहां बादल फटने से घरों में मलबा घुस गया। जिसके चलते एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में माधुरी देवी (36), ऋतु देवी (32) और उसकी 3 वर्षीय बेटी तृष्यू की मौत हो गई। तीनों के शवों को मलबे से बाहर निकाल दिया गया है।
देवेंद्र पतवाल ने यह भी बताया कि बादल फटने से कंकराडी गांव में भी मलबा जमा हो गया। जिसमें कई लोग फंस गए। हालांकि पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल ने बचाव कार्य को तत्काल शुरू किया। इस अभियान में मलबे में फंसे ज्यादातर लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। लेकिन अभी भी एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। व्यक्ति को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
READ ALSO: पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई, मौत बनकर आई बस ने मचा दिया कोहराम, पढ़िए पूरी खबर….