लैंसडाउन के रोजगार समाचार पत्र में गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट के तरफ से दिनांक 17 जुलाई से 23 जुलाई 2021 में विभिन्न पदों में भर्ती की अधिसूचना प्रकाशित की है। निम्न पद इस प्रकार है- स्टेनोग्राफर, क्लर्क, लोहार, कुक, बुकमेकर, धोबी, नाई, स्वीपर, रेंज चौकीदार। भर्ती में काबिल और इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन छपने के 3 हफ्ते के अंदर आवेदन कर सकते हैं। सिर्फ 18 से 25 उम्र वाले लोग ही गढ़वाल राइफल की इस भर्ती के लिए योग्य होंगे।
रिक्त पदों का विवरण
1. स्टेनोग्राफर ग्रेड – 1
2. क्लर्क – 2
3. लोहार – 1
4. कुक – 5
5. बूटमेकर – 1
6. धोबी – 1
7. नाई – 4
8.स्वीपर – 2
9.रेंज चौकीदार – 1
वेतन का विवरण इस प्रकार है–
1. स्टेनोग्राफर – रु. 25900 से रु. 81100 प्रति माह
2. क्लर्क, कुक और बूटमेकर – रु. 19900 to Rs. 63200 प्रति माह
3. लोहार और अन्य – रु. 18000 से रु. 56900 प्रति माह
कैसे करे आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अपना आवेदन पंजीकरण डाक के माध्यम से कमांडेंट द गढ़वाल राइफल रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन
जिला: पोड़ी गढ़वाल
पिन कोड: 246155 पर डाक के माध्यम से भेजना है…
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करे वहां आपको सारी प्रतिक्रिया बता दी जाएगी. Telegram link