ऊधमसिंहनगर- आपको बता दें कि गुरुवार को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में विमला उर्फ उर्मिला नाम की नवविवाहित ने आत्महत्या कर ली। उर्मिला की शादी को कुल 20 दिन भी नहीं हुए थे और उसने गुरुवार को अपने ससुराल में फांसी लगा ली। इस मामले में उर्मिला के माता पिता ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। उन्होंने यह भी बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले उर्मिला को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे, और ससुराल वालों से परेशान आकर उर्मिला ने आत्महत्या का कदम उठा लिया।
यह घटना उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र की है। 28 जून को उर्मिला की शादी लीलाधर के साथ हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना से 1 दिन पहले उर्मिला मायके से अपने ससुराल लौटी थी और गुरुवार सुबह उसकी लाश फंदे से लटकी मिली। घटना के वक्त उर्मिला के पति लीलाधर घर पर मौजूद नहीं थे, वह कहीं बाहर गए हुए थे पति के जाते ही उर्मिला ने खुदकुशी कर ली। मृतक के भाई का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसे कम दहेज लाने पर रोज उत्पीड़ित करते थे।
उर्मिला के पति लीलाधर भी अक्सर उससे नाराज रहते थे और बात बात पर उसे ताना दिया करते थे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उर्मिला के पति लीलाधर, सास सुखिया, ननद भगवान देई और ननदोई रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमे की जांच होने के बाद सारे आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
READ ALSO: गढ़वाल राइफल में 10वी/12वी पास युवाओं के लिए इन पदो पर निकली है भर्ती, ऐसे करे आवेदन..