प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने मैनेजर की फ़ोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने मैनेजर को जन्मदिन की बधाई दी

0

मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मैनेजर अंजुला अचारिया के लिए एक स्पेशल नोट (Special note) दिया है। प्रियंका ने अपनी और अपनी मैनेजर की दो तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने मैनेजर को जन्मदिन की बधाई दी। एक तस्वीर जोधपुर की है जहाँ प्रियंका का प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ था, तो वहीं दूसरी तस्वीर पिछले साल कैंन्स (Cannes) की है।

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी अंजुला… हम दोनो एक साथ बड़े सपने देखते हैं और उन सपनों को पूरा भी करते हैं। हम रोते हैं, हम हंसते हैं और जानते हैं कि हम कुछ भी नेविगेट (nevigate) कर सकते हैं। आप वह हैं जिनपर मैं हमेशा अमूल्य जानकारियों के लिए हर चीज पर निर्भर रह सकती हूं। मेरी प्यारी अंजू मैं तुम्हे बहुत मानती हूँ। भले ही आज हम दोनों एक साथ तुम्हारा बर्थडे नहीं मना पा रहे हैं लेकिन याद रखना मैं तुम्हे हमेशा ही प्यार करूंगी। ”

प्रियंका द्वारा इस मैसेज से अंजू बेहद खुश दिखी और उन्होंने लिखा, “मैं रो रही हूं … बहुत बहुत धन्यवाद। आप अपनी प्रतिभा और बुद्धिमत्ता से मुझे हर रोज प्रेरित करते हैं, आपने मुझे टीम वर्क की शक्ति दिखाई। आप कभी नहीं रुकते हो और आपने हमेशा से ही यह सिद्ध किया है कि हम एक साथ मजबूत और अजेय हैं। ”

प्रियंका इस समय लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में अपने पति निक जोनास के साथ हैं। अगर हम बात करें तो प्रियंका की अगली फिल्म द व्हाइट टाइगर है जिसमें वो राजकुमार राव के साथ नज़र आएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here