उत्तराखंड में रोजाना ही पहाड़ी क्षेत्रों से जंगली जानवरों द्वारा फैलाए गए दहशत की खबर सुनाई देती है। कभी गुलदार तो कभी भालू, रोजाना ही इन जंगली जानवरों की चपेट में कोई न कोई आ ही जाता है। आज की खबर भी कुछ ऐसी ही है। यह खबर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के पहाड़ी इलाके अगस्त्यमुनि विकासखंड के सिल्लाबामाण नामक गांव से आ रही है। यहां बसे एक परिवार से प्रमोद कुमार नामक व्यक्ति को डेढ़ साल की मासूम बच्ची को उनके आंगन से गुलदार उठाकर ले गया।
जी हां, बच्ची का नाम ऋषिका था, बच्ची को गुलदार घर के अंदर, आंगन से उठाकर ले जा रहा था। लोगों ने जब यह देखा, तो शोर मचाना शुरू किया। लेकिन तब भी गुलदार ने बच्ची को न छोड़ा और वह उसे पकड़कर जंगल की तरफ ले गया। इसके बाद बच्ची के परिजनों ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हे बच्ची का कुछ पता ना चल सका। मौके पर वन विभाग की टीम बुलाई गई, जिन्होंने तुरंत ही खोज बीन शुरू कर दी। खोज बीन देर रात तक चली, और उन्हे गुलदार के द्वारा आधा खाया हुआ शव मिला।
वहीं इसी गांव में कुछ दिन पहले भी गुलदार ने संतोष नैथानी नामक व्यक्ति की पत्नी मंजू देवी पर भी हमला किया था। हालांकि उन्होंने काफी संघर्ष कर खुद को गुलदार की चपेट से छुड़वा दिया, लेकिन इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई और इस समय उनका इलाज रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में किया जा रहा है। अब बच्ची के साथ हुई घटना से सभी गांव वाले डर चुके है। उन्होंने गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
READ ALSO: कर्मचारियों को सैलरी देने जा रहा था शख्स, पैर में गोली मारकर बदमाशों ने लूट लिए 1.65 लाख….