उत्तराखंड: फौजी को स्कूटी खरीदने के चक्कर में लग गया 95 हजार का चूना, आप भी रहिए सावधान, जानिए क्या है मामला…

0
Cyber ​​thugs attacked the army jawan. 95 thousand rupees cheated in the name of getting scooter.

जैसे की हम सब जानते हैं लॉकडाउन में सभी दुकानें बंद थी इसी बीच किसी को आवश्यक सामान चाहिए होता तो वह ऑनलाइन आर्डर कर देते थे।ऑनलाइन खरीदी का चलन लोगों में तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी बीच कई साइबर ठगी के मामले भी सामने आए। देहरादून में रहने वाले एक सेना के जवान के साथ यही हुआ। जवान को एक स्कूटर खरीदना था, लेकिन ठगों ने जवान को स्कूटर दिलाने की बजाये 95 हज़ार रुपए लूट लिए। पीड़ित अपनी रकम वापस लेने के लिए रोज थाने के चक्कर लगा रहा है। पीड़ित एजाज अहमद सेना की पुलिस इकाई में तैनात हैं। वो क्लेमेंटाउन के रहने वाले हैं।

आपको बता दें कि एजाज को स्कूटर खरीदना था जिसको लेकर वह इंटरनेट पर डीलर की खोज कर रहे थे। इसी बीच उन्हें इंटरनेट पर शाहबाज सर्विस सेंटर का नंबर मिला। 7 जून को एजाज़ ने उस नंबर पर फ़ोन लगाया तो उन्होंने कहा कि इस वक्त तो केवल ऑनलाइन बुकिंग हो रही है। उसके बाद ठगों ने एजाज के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। एहज़ाज़ के लिंक पर क्लिक करते ही 95 हज़ार रुपए उनके बैंक खाते से कट गए। सिर्फ एजाज ही नहीं और भी कई लोग इस साइबर ठगी का शिकार हुए है। जिनमें बिहार की राजपुर क्षेत्र की रहने वाली रेनू अरोड़ा भी शामिल है।

उन्होंने बताया 20 जुलाई को उनके मोबाइल नंबर पर एक शख्स का फोन आया था। फोन करने वालों ने कहा कि उनका एक पार्सल कहीं पर रुका हुआ है और उसे छुड़वाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से उन्हें ₹10 देने होंगे। ठगों ने रेनू से एक एप डाउनलोड करवाया। और उन्हें एक लिंक पर क्लिक करने को कहा। रेनू का लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 83 हज़ार रुपए कट गए। अब रेनू ने परेशान आकर पुलिस की मदद मांगी। इसी तरह खुडबुड़ा मोहल्ला में भी ठगों ने केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 99 हज़ार रुपए लुटे। पुलिस ने तीनों मामलों मे जांच शुरू कर दी है।

ALSO READ THIS:चौथी मंजिल से गिरकर आइटीबीपी जवान की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा सन्नाटा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here