बारात लेकर पहुंचे दूल्हे के पास ऐसा क्या मिला की पुलिस ने रास्ते से लौटा दी बारात, जानिए क्या था मामला…

0
Uttarakhand police returned the wedding procession from border after groom found covid positive

यूपी के पीलीभीत से एक दूल्हा बारात लेकर दुल्हन को लेने खटीमा निकला। लेकिन बीच रास्ते में ही उत्तराखंड यूपी बॉर्डर से ही पुलिस ने दूल्हे को वापस भेज दिया। दरअसल बॉर्डर पर बारात को रोककर जब जांच की तो सामने आया कि दूल्हा कोरोना पॉजिटिव है। इसलिए दूल्हा समेत पूरी बारात को वापस लौटा दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर लड़की पक्ष के लोग भी बॉर्डर पर आ पहुंचे। जब उन्हें भी हकीकत का पता चला तो वे भी वापस लौट गए।

दरअसल गुरुवार को पीलीभीत से एक बारात खटीमा की ओर जा रही थी। लेकिन यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर चैकिंग के दौरान दूल्हा संक्रमित पाया गया। जिसके चलते पुलिस ने पूरी बारात को वापस भेज दिया। अब 14 दिन बाद कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही दूल्हे को वापस आने दिया जाएगा। उसके बाद ही शादी की अन्य रस्में पूरी की जाएगी। दरअसल यूपी के पीलीभीत के चंडोई गांव से एक बारात निकली। बारात में कुल 40 लोग शामिल थे। हालांकि हल्दीघेरा के पास जब उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूल्हे की जांच की तो वह संक्रमित पाया गया।

दूल्हे के संक्रमित पाए जाने से बारातियों में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने किसी भी हालत में बारात को बॉर्डर पार नहीं करने दिया। आखिरकार इसकी सूचना लड़की पक्ष को भी दी गई। खबर सुनकर दुल्हन पक्ष भी बॉर्डर पर आ गए। हालांकि वर पक्ष को दूर से ही देखकर दुल्हन पक्ष वापस लौट गए। अब 14 दिन बाद जब नेगेटिव रिपोर्ट आयेगी तभी वर पक्ष को बॉर्डर पार करने की अनुमति दी जाएगी। तब तक के लिए यह शादी स्थगित कर दी गई है।

READ ALSO: देवप्रयाग में काफल के पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, वजह जान रह जाएंगे हैरान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here