राजस्थान के हनुमानगढ़ से एक कार दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां इंदिरा गांधी नहर में एक जीप डूब गई। घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य अभी भी लापता है। लापता लोगों की तलाश अभी जारी है। बताया जा रहा है कि जीप को जानबूझकर चालक ने नहर की ओर मोड़ी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लापता है।
बता दें, मृतकों में एक महिला, उसकी बहन और उसकी बेटी शामिल है। जबकि महिला का पति और छोटा बेटा अभी भी लापता है। मृतक महिला का नाम सुमन (36), बेटी मीनाक्षी (14) और बहन मंजू (36) है। जबकि लापता लोगों में महिला का पति हरीश (40) और बेटा मनीष (7) शामिल है। घटना रनजीतपुरा गांव के नहर में हुई।
हनुमानगढ़ कस्बे के पुलिस स्टेशन के एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने यह हादसा देखा उनके अनुसार ड्राइवर ने जान बूझकर जीप को नहर की तरफ मोड़ी। जिसके बाद जीप नहर में डूब गई। हादसे में जीप सवार 3 की मौत जबकि 2 अन्य लापता है।
READ ALSO: मौसी को बदनाम करने के लिए भांजे ने उठाया यह कदम, फोन में लोग करने लगे अश्लील बाते….