पिथौरागढ़- हरियाणा के सोनीपत में 25 से 31 जुलाई के बीच नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से निकिता ने भी हिस्सा लिया। जिसमें 57 से 60 किलोभार वर्ग मैं निकिता ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में निकिता ने तमिलनाडु, तेलंगाना और राजस्थान की बॉक्सर को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
फाइनल का आखिरी मुकाबला निकिता का हरियाणा के बॉक्सर से हुआ। जहां निकिता ने 4-1 के अंतर से मुकाबला जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मुकाबला जीतने के बाद निकिता पिथौरागढ़ पहुंची। और वह अपने स्कूल गई जहां उसका भव्य स्वागत हुआ और सारे लोगों द्वारा उसे बधाई दी गई।