पत्नी से हुई तो अवैध पिस्टल लेकर थाने पहुंचा युवक, कहा मुझे गिरफ्तार कर लो जीना नहीं चाहता….

0
Man reached police station for his arrest with an illegal pistol after a rift with his wife

बिहार के औरंगाबाद जिले में देर शाम एक युवक अचानक मुफस्सिल थाने जा पहुंचा। युवक की हालत देख सभी पुलिसकर्मी हैरान थे। क्यूंकि युवक के हाथ में एक अवैध पिस्टल थी। वहां पहुंचकर उसने खुद को गिरफ्तार कर जेल में भेजने के लिए कहा। उसने बोला वह अब जीना नहीं चाहता। तब एक पुलिसकर्मी ने सबसे पहले उससे बंदूक के कागज की मांग की लेकिन युवक के पास कागज नहीं थे। कागज ना होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

युवक के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज की गई। युवक की पहचान मुफस्सिल थाने क्षेत्र के चंदन के रूप में हुई है। वह खैरी गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चंदन बिना कारतूस की बन्दूक लेकर थाने पहुंचा। जिसे देख सब हैरान हो गए। युवक ने कहा कि वह आत्महत्या करना चाहता है क्योंकि वह जिंदगी से तंग आ चुका है।

युवक से पूछताछ में सामने आया तो पता चला कि वह अपनी बीवी से परेशान है। आए दिन उसकी बीवी से अनबन चलती रहती है। घरेलू झगड़ो के कारण चंदन ने आत्महत्या करने की सोची। लेकिन उसे यह एक अच्छा उपाय नहीं लगा। इसलिए गिरफ्तार होने के लिए वह अवैध पिस्टल लेकर थाने जा पहुंचा। चंदन ने कहा कि आत्महत्या करने से अच्छा है कि वह काफी समय तक जेल में बन्द रहे।

READ ALSO: मां से मिलने मायके गई महिला पुलिसकर्मी को भाई ने जमकर पीटा, अज्ञात लोगों ने बाल पकड़कर घसीता….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here