बिहार के औरंगाबाद जिले में देर शाम एक युवक अचानक मुफस्सिल थाने जा पहुंचा। युवक की हालत देख सभी पुलिसकर्मी हैरान थे। क्यूंकि युवक के हाथ में एक अवैध पिस्टल थी। वहां पहुंचकर उसने खुद को गिरफ्तार कर जेल में भेजने के लिए कहा। उसने बोला वह अब जीना नहीं चाहता। तब एक पुलिसकर्मी ने सबसे पहले उससे बंदूक के कागज की मांग की लेकिन युवक के पास कागज नहीं थे। कागज ना होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
युवक के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज की गई। युवक की पहचान मुफस्सिल थाने क्षेत्र के चंदन के रूप में हुई है। वह खैरी गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चंदन बिना कारतूस की बन्दूक लेकर थाने पहुंचा। जिसे देख सब हैरान हो गए। युवक ने कहा कि वह आत्महत्या करना चाहता है क्योंकि वह जिंदगी से तंग आ चुका है।
युवक से पूछताछ में सामने आया तो पता चला कि वह अपनी बीवी से परेशान है। आए दिन उसकी बीवी से अनबन चलती रहती है। घरेलू झगड़ो के कारण चंदन ने आत्महत्या करने की सोची। लेकिन उसे यह एक अच्छा उपाय नहीं लगा। इसलिए गिरफ्तार होने के लिए वह अवैध पिस्टल लेकर थाने जा पहुंचा। चंदन ने कहा कि आत्महत्या करने से अच्छा है कि वह काफी समय तक जेल में बन्द रहे।
READ ALSO: मां से मिलने मायके गई महिला पुलिसकर्मी को भाई ने जमकर पीटा, अज्ञात लोगों ने बाल पकड़कर घसीता….