सेना के नकली दस्तावेज बनाकर जा रहे थे विदेश, STF और आर्मी इंटेलिजेंस कर रही है जांच..

0
Fake gang that sent people abroad by making fake army documents busted

आपको बता दें कि बीते जनवरी में एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने एक गैंग का पर्दाफाश किया था। जो कि सेना के फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को विदेश भेज रहा था। एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीमों की जांच से यह खुलासा हुआ कि इस फर्जीवाड़े में सेना के कुछ पूर्व अधिकारी भी शामिल है। इसके साथ ही कुछ प्लेसमेंट एजेंसियों का भी खुलासा हुआ है। इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम अब राष्ट्रीय एजेंसियों को रिपोर्ट भेजेगी।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को एसटीएफ ने सेना के नकली दस्तावेज बनाकर लोगों को विदेश भेजने वाले गैंग का पर्दाफाश किया था। और साथ ही सेना के 90 डिस्चार्ज बुक और 20 मोहर भी बरामद किए गए थे। इस मामले के गैंग के तीन लोग रघुवीर सिंह, विक्की तापावर, भैरव दत्त को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से ही एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस की टीम इस मामले की लगातार जांच में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पता चला कि बहुत से लोग फर्जी तरीके से एक्स आर्मी मैन बन कर अफगानिस्तान आदि जैसे देशों में गए है। जब उनका सत्यापन कराया गया तो पता चला कि जिस गैंग का पर्दाफाश हुआ था उसमें कुछ पूर्व सैन्य से अधिकारी और कर्मी भी जुड़े थे।

उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा भी कई देशों में इस तरह के प्लेसमेंट एजेंसी का पता चला है। जो फर्जी तरीके से लोगों को दुबई अफगानिस्तान जैसे देशों में शिपिंग कंपनियों में भेज रही है। इससे संबंधित राष्ट्रीय जांच एजेंसी से संपर्क किया गया और ऐसे संस्थानों के खिलाफ एसटीआरएफ की ओर से रिपोर्ट तैयार कर संबंधित एजेंसियों को भेजी जा रही है।

READ ALSO: सिर के आर पार हुआ 20 फीट का सरिया, घंटों तक चला ऑपरेशन, मरीज को मिला जीवनदान…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here