मुसीबत के समय प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट की प्रीति को आया PMO से फ़ोन, दिया मदद का आश्वाशन…..

0
Preeti of Pyari Paharan restaurant got a call from PMO

देहरादून- आपको बता दे कि देहरादून में एक पहाड़ी महिला ने प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट खोला। प्रीति का मकसद लोगो तक पहाड़ी खान पान पहचान और उन्हें खाने के स्वाद से रूबरू करवाना था। लेकिन कई लोग पहले से ही प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट के नाम का वरोध कर हंगामा मचा रहे थे। जिसकी वजह से संचालिका प्रीति मैंदोलिया को धमकियां भी दी गई। अच्छी बात तो यह थी कि कुछ लोगो ने जाम कर प्यारी पहाड़न का समर्थ किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई राजनेताओ ने प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट का समर्थन किया। जानत का सपोर्ट देख प्रीति काफी खुश हुई और उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे मुश्किल वक्त में जनता मेरे साथ खड़ी रही।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से भी प्रीति को फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने प्रीति को किसी भी तरह की परेशानी होने पर मदद का विश्वास दिलाया। शुरुआती दिनों में प्रीति को प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट को खोलने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब दिन प्रतिदिन प्रीति का प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट उन्नति कर रहा है। प्रीति ने कहा कि मैं उत्तराखंड की संस्कृति का सम्मान करती हूं, रेस्टोरेंट का नाम ऐसा नही है, जिससे किसीकी भावनाओं को आहत हो।

बता दें कि देहरादून के कारगी चौक स्थित ‘प्यारी पहाड़न’ रेस्टोरेंट से जुड़ा विवाद इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कुछ लोगो ने प्यारी पहाड़न के नाम पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद प्रीति ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर जनता और पुलिस-प्रशासन ने उनका साथ दिया, जिससे प्रीति अब खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं।

READ ALSO: उत्तराखण्ड: इन दो महिलाओं ने सरकार को लौटाया अपना तीलू रौतेली अवॉर्ड, जानिए क्या है वजह..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here