सीआईएसएफ जवान ने अपनी वर्दी उतारकर पहनाई, युवती के फट गए थे कपड़े, बचाई इज्जत और जान….

0
CRPF jawan saved a girl life and honor by wearning her uniform girl came under delhi meteo train

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाया गया है कि मेट्रो स्टेशन की पटरियों से एक सीआईएसएफ के जवान सुरक्षित लड़की को ले जा रहे है। इस दौरान लड़की के फटे कपड़े देखकर सीआईएसएफ के जवानने अपनी वर्दी उतारकर उस लड़की की पहनाई। उस जवान ने न केवल लडक़ी की जान बचाई है बल्कि उसकी शान भी बचाई।

यह घटना पिछले मंगलवार की है। मेट्रो की ब्लू लाइन के जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर एक युवती खुदकुशी करने के मकसद से चलती ट्रेन के सामने कूद पड़ी। लेकिन इससे पहले की वह ट्रैन की चपेट में आती उसको ट्रैन ऑपरेट ने देख लिया और उसने तुरंत एमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। लेकिन तब तक य युवति का पैर और नीचे का कुछ हिस्सा ट्रेन की चपेट में आ चुका था। जिसकी वजह से वह जख्मी हो चुकी थी और साथ उसके कपड़े भी फट चुके थे।

उसी वक्त स्टेशन पर सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम चेकिंग कर रही थी। ट्रेन के रुकते ही सुरक्षाकर्मी तुरंत युवती को बचाने के लिए ट्रैक पर कूदे। जब उन्होंने देखा कि युक्ति के कपड़े फट गए हैं, तो मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल नवकिशोर नायक ने फौरन अपनी वर्दी उताकर लड़की के ऊपर डाल कर कवर कर दिया। उसके बाद उन्होंने युक्ति को उठाकर प्लेटफार्म पर रखा।

उसकी पहचान पालम के राज नगर इलाके की रहन वाली निशा (21) के रूप में हुई। उनके कुछ अन्य साथियों ने डीएमआरसी और सीआईएसएफ के सीनियर अधिकारियों को भी इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद फौरन एंबुलेंस बुलाकर युवती को इलाज के लिए माता चानन देवी अस्पताल ले जाया गया। देर शाम तक युवती की हालत गंभीर थी जिसकी वजह से वह बयान देने के हालात में नही थी।

READ ALSO: स्वतंत्रता दिवस: मेजर अरुण पांडे को मिला शौर्य चक्र, घोड़ाखाल सैनिक स्कूल से की थी पढ़ाई पूरी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here