आपको बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार से आश्चर्य करने वाली खबर सामने आई है। जहां सिपाही सुनील कुमार ने सरकारी थ्री नॉट थ्री राइफल से खुद को गोली मार कर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि यह घटना हरिद्वार की है जहां जिला कलेक्ट्रेट के ट्रेजरी वार्ड में सिपाही ने ड्यूटी के दौरान सुबह करीब 9:00 बजे सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। आखिर सिपाही सुनील कुमार ने ऐसा क्यों किया, इसकी वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है, उनके साथियों का कहना है कि कुछ दिन पहले कॉन्स्टेबल के बेटे का रोड एक्सीडेंट हुआ था। शायद बेटे से जुड़ी खराब चिंता ने उन्हें खुदकुशी करने पर मजबूर कर दिया। फिलहाल पुलिस सिपाही की आत्महत्या करने के कारण पर जांच कर रही है।
READ ALSO: ऊधम सिंह नगर: ट्रक और कार में हुई जोरदार टक्कर, हादसे में दारोगा की दर्दनाक मौत….