आखिर क्यों कैप्टन Vikram Batra की गर्लफ्रेंड चीमा ने नहीं की शादी, जानिए कारण..

0
Vikram Batra love story reason why dimple cheena did not married with another man

आपको बता दें कि शेरशाह फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवनी पर आधारित है। इस फिल्म में मेन कैरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी है। फिल्मी सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभा गया है वहीं दूसरी ओर कियारा आडवाणी विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा का रोल निभा रही है। इस फिल्म में विक्रम की लव स्टोरी से लेकर उनके कारगिल युद्ध का कवरेज किया गया है। रिलीज की बाद से ही यह फिल्म काफी धमाल मचा रही है।

शहीद विक्रम बत्रा साल 1997 में 13वीं बटालियन जम्मू कश्मीर राइफल्स मैं लेफ्टिनेंट के तौर पर सेना में शामिल हुए थे। बाद में उन्हें युद्ध के मैदान में कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया था। देश के लिए शहीद होने वाले विक्रम बत्रा अपनी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा से बेहद प्यार करते थे। फिल्म में इनकी लव स्टोरी काफी अच्छी तरह से दर्शाई गई है। विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा चंडीगढ़ में अपने कॉलेज के दिनों में मिले थे, वहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी और फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। जल्दी ही वे दोनों शादी करने वाले थे। डिंपल के परिवार ने उनके रिश्ते को अस्वीकार किया लेकिन फिर भी वह अपने प्यार के साथ खड़े रही।

डिंपल और विक्रम बत्रा अक्सर हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर जाया करते थे। मंदिर में परिक्रमा के दौरान विक्रम डिंपल का दुपट्टा पकड़ उनके पीछे चलते थे। वही परिक्रमा खत्म होने के बाद विक्रम डिंपल से कहां-  ‘बधाई हो मिसेज बत्रा’। विक्रम के शहीद होने के बाद डिंपल ने आज तक किसी से शादी नहीं की और आज भी वह उनकी यादों के सहारे गर्व से जी रही है। विक्रम बत्रा के शहीद होने के बाद डिंपल चीमा ने कहा कि बिना शर्त प्यार किसे कहते हैं और बिना किसी की मदद की कैसे इसे निभाया जाता है।

READ ALSO: सूबेदार नीरज चोपड़ा के साथ इंटरव्यू में RJ मलिका ने पार की सारी हदें, सोशल मीडिया पर हो रही थू थू..देखिए वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here