जैसे कि हम सब जानते हैं पिछले 2 साल से पूरी दुनिया कोरोनावायरस महामारी से झुंज रही है। आईआईटी कानपुर से लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई। आईआईटी कानपुर के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर आने की संभावना काफी कम है। वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रोफेसर मणिद्र अग्रवाल का कहना है कि कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना अब न के बराबर है। उन्होंने इसकी मुख्य वजह बड़ी संख्या में हो रहे वैक्सीनेशन को बताया है।
प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने गणितीय सूत्र मॉडल क्या आधार पर यह दावा किया है। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस की रफ्तार अब कम होती जाएगी। साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्य कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाएंगे। प्रोफ़ेसर अग्रवाल ने अपने स्टडी मैं दावा किया है कि अक्टूबर तक देश में पिरोना के एक्टर के 15 हज़ार तक ही रहेंगे। उस समय केवल तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, असम, अरुणाचल समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में ही कोरोना संक्रमण की मौजूदगी रहेगी।
आपको बता दें कि प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल लगातार अपनी स्टडी के चलते कोरोना को लेकर सरकार को अलर्ट करते रहे हैं। उनके द्वारा किया गया कोरोना की दूसरी लहर का दावा काफी हद तक सही साबित हुआ था। उनके मुताबिक लॉकडाउन और तेजी से चल रही वैक्सीनेशन से यह फायदा दिखने को मिल रहा है। दूसरे लहर के बाद अधिकतर लोगों की इम्युनिटी बूस्ट हो गई है। वहीं तेजी से चल रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान का प्रभाव भी कोरोना महामारी को रोकने में कारगर साबित हो रहा है।
READ ALSO: पत्नी को इंप्रेस करने के लिए CRPF जवान ने कर दी ऐसी हरकत, बाल-बाल बची नौकरी…