आज की खबर पंजाब के अटारी बॉर्डर की बीओपी से है यहां के धारीवाल पोस्ट पर तैनात एक BSF जवान ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जवान ने अपनी सर्विस राइफल से ही खुद को गोली मारी। जवान का नाम चंदन कुमार सिंह है जो अभी केवल 32 वर्ष के थे। वह बिहार के बांका के गुलनी कुशहा गांव निवासी के निवासी थी। जवान के मृत्यु की खबर उनके परिजनों को दी गई तो वहां पूरे गांव में मातम छा गया। बुधवार शाम तक जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच सकता है। इस समय शहीद जवान की तैनाती धारीवाल बॉर्डर आऊट पोस्ट पर थी। उन्होंने आत्महत्या शाम 5.30 बजे की।
जवान चंदन कुमार सिंह ने अपनी ठोढी पर राइफल रखी और खुद को ही गोली मार दी। वह गोली उनके सिर के आर-पार हो गई। जिसके चलते मौके पर ही जवान की मृत्यु हो गई। इस समय शव को मॉर्च्युरी में रखा गया और कागजी कार्रवाई के बाद ही बुधवार सुबह शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। पांच वर्ष पहले ही चंदन बीएसएफ में भर्ती हुए थे। तीन भाइयों में चंदन दूसरे नंबर के बेटे थे।
चंदन के बड़े भाई कुंदन कुमार सिंह भागलपुर के निजी कंपनी में कार्यरत है और उनका छोटा भाई चीरो सिंह अपने गांव में किसान है। चंदन के परिवार में उनकी पत्नी, उनके एक बेटा और बेटी, उनके मां-पिता साथ ही दो भाई हैं। इस समय उनके आत्महत्या के कदम को उठाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।लेकिन बीएसएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरु की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि शव को बुधवार शाम चार बजे विशेष विमान के द्वारा बिहार भेजा जाएगा। और फिर सेना के वाहन से गुलनी गांव लाया जाएगा।