अपनी गाड़ी से सफर करने पर सभी लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस रखना जरूरी ही होता है। यह एक कानूनी नियम है। यदि इस नियम को किसी व्यक्ति द्वारा नहीं अपनाया जाता तो उसका चालान भी कट सकता है। लेकिन हमेशा ही हमे हमारे जरूरी कागजातों को खोने का डर रहता है। जिसमे हमारा ड्राइविंग लाइसेंस भी शामिल होता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है, जिससे आपको हर जगह ड्राइविंग लाइसेंस ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और आपका चालान भी नहीं कट सकता। जी हां, अब आप ड्राइविंग लाइसेंस अपने फोन में ही साथ लेकर कहीं भी जा सकते है। यह संभव DigiLocker या mParivahan ऐप की सहायता से है। हम आपको बता दें, केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने वर्ष 2018 में एक एडवाइजरी जारी की थी जिसमे उन्होंने स्पष्ट किया था कि DigiLocker या mParivahan ऐप से हम अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी दिखा सकते है। इससे हमारा चालान भी नही कटेगा।
डिजिलॉकर का कैसे करे इस्तेमाल प्ले स्टोर की मदद से अप यह आप डाउनलोड करे। इसके बाद इसमें अपना अकाउंट बनाए जिसके लिए आपकी अपने आधार नंबर और फोन नंबर की जररूत पड़ेगी। अकाउंट बनने पर आप 6 अंको के पिन के साथ यूजरनेम डालकर साइन इन करें। आपको रजिस्टर्ड फोन पर वन टाइम पासवर्ड यानि OTP आएगा, जिसे एंटर कर आपका अकाउंट पूरी तरह बन जायेगा। अब आप इसमें सर्च बार मे ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ (Driving License) सर्च करे और उस पर क्लिक करें। उसके अंदर आपको राज्य का नाम क्लिक करना होगा जिससे अपने अपना लाइसेंस बनवाया होगा।
बस अब इसमें अपना लाइसेंस नंबर डालकर Get Document बटन पर क्लिक कर ले। इसके बाद आपके ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी अपने फोन में ओपन हो जायेगी। आप इस डॉक्यूमेंट को अपने इस एप में सेव रख सकते है। इस एप के जरिए आप अपने जरूरी कागजात अपने फोन में ही रख सकते है। इससे आपको अपने जरूरी कगजातों के खोने या चोरी होने का डर भी नहीं होगा।