गोलगप्पे वाले की यह करतूत हो गई कैमरे में कैद, वीडियो देखकर छोड़ देंगे पानीपुरी खाना…..

0
This video of golgappa seller doig bad thing with his hand getting viral on social media

अगर आप भी गोलगप्पे खाने के शौकीन है तो यह वायरल वीडियो देख कर आपको जरूर धक्का लग जाएगा। जी हां सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही गोलगप्पे बेचने वाले शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गंदी हरकतें करते हुए नजर आ रहा है। उस ठेले वाले के पास खड़े किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया। वायरल वीडियो में एक नीली शर्ट और लुंगी पहने हुए एक स्ट्रीट वेंडर गोलगप्पे बेच रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ठेलेवाला किसी पार्क के आस पास खड़ा है जहां काफी भीड़ मौजूद है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि गोलगप्पे बेचने वाला शख्स अपने हाथों को शरीर के निजी अंगों की तरफ ले गया, और बुरी तरह खुजाने लगा। इस दौरान जब उसे पता चला कि उसकी इस हरकत का कोई वीडियो बना रहा है तब वह चुपचाप खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद काफी यूजर्स ने गंदे गंदे कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

आपको बता दें कि इससे पहले भी एक ऐसी गोलगप्पे वेंडर काय वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें वह जग में पेशाब कर बाल्टी में मिला देता है। हालांकि पुलिस ने इस स्ट्रीट वेंडर को गिरफ्तार किया है। देखिए वीडियो।

READ AlSO: जानिए फिल्म शेरशाह की कास्ट को कितनी मिली fees, सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिले करोड़ों रुपए….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here