आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में मौसम का कहर जमकर बरस रहा है। राज्य के अलग-अलग जगहों में कहीं बादल फटने की खबरें सामने आती है तो कई भूस्खलन की। इसी के चलते आल वेदर रोड समेत अधिकांश सड़कें बार-बार अवरूद्ध हो रही है। लेकिन अब ऐसी स्थिति में भी गढ़वाल के लोगों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। श्रीनगर या गौचर जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के मुताबिक उड़ान सेवा के तहत इस रूट में चलने वाले हेली सेवा का किराया लगभग आधा हो गया है।
राज्य सरकार द्वारा बीते वर्ष उड़ान योजना के तहत जौली ग्रांट एयरपोर्ट से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हेली सेवाएं प्रारंभ की थी। अभी तक इसके तहत एक ही हेलीकॉप्टर दून से टिहरी, टिहरी से श्रीनगर और अंत में श्रीनगर से गौचर की दूरी तय करता था। जिस वजह से गौचर जाने वाले लोगों को टिहरी और श्रीनगर का पूरा किराया देना पड़ता था। लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से श्रीनगर एवं गौचर के लिए किराए में कटौती की गई है।