70 लाख का बनवाया मकान, ग्रह प्रवेश के कुछ दिन बाद ही पड़ गई बड़ी बड़ी दरारें, ठेकेदार के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज…

0
few days after the planet's entry big cracks in the house worth 70 lakhs case filed against contractor

देहरादून:- उत्तराखंड में सारे पैसे लेने के बाद ही घर बनाएं जाते है। कुछ ठेकेदार घर बनाने के लिए इतना घटिया सामन इस्तेमाल करते है कि उनमे खराबी आ जाती है लेकिन लोग मुकदमा दर्ज नही करवाते। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी एक ऐसा ही केस देखने को मिला है। भवन स्वामी ने 70लाख रूपए देकर घर ठेकेदार से घर बनावाया और ग्रह प्रवेश के कुछ दिन बाद ही घर में दरारे आ गई और छत टपकने लगी। इस मामले के बाद स्वामी ने ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को कार्यवाही करने को बोला।

नेहरू कॉलोनी थाने बद्रीश कॉलोनी में रहने वाले हिमांशु कुमार ने थाने में फआईआर दर्ज करवाई और बताया के 2017 में 70 लाख का ठेका दिनेश चतुर्वेदी को देकर उनसे घर बनवाया। जुलाई 2018 में ठेकेदार ने मकान बनाकर हिमांशु को दिया और ग्रह प्रवेश के बाद ही उसमे खराबी आनी शुरु हो गई जैसे बारिश में मकान की छत टपकने लगी, दीवारों में दरारे पड़ गई। जब इसकी सूचना स्वामी ने ठेकेदार को दे तो उन्होंने दो लेबर्स को भेजकर छत पर लीपापोती करवा दी। जिसके कारण दीवारों से सीमेंट व पेंट उतरने लगा और लेंटर में भी दरारे आ गई।

इतना ही नही 2019 में शिकायत दर्ज होने के बाद भी मकान की मरम्मत नही करवाई। और 30 जुलाई की सुबह स्वामी अपने कमरे में बैठे थे तभी अचानक छत से पीओपी का हिस्सा नीचे गिर गया। जिससे उनकी जान को कोई खतरा नही पहुंचा। इसके बाद स्वामी ने ठेकेदार के खिलाफ शिकायती पत्र लिखा और अब पुलिस ने उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरु कर दी है।

READ ALSO: उत्तराखण्ड: पति ने Whatsapp से बुलाई कॉल गर्ल, सामने निकली पत्नी, दोनो के बीच जमकर हुई लड़ाई..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here