आपको बता दें कि उत्तराखंड के हल्द्वानी से पुलिस प्रशासन को शर्मसार करने वाली ख़बर सामने आयी है। जहाँ एक पुलिस दरोग़ा पर आरोप लगाया है कि वह एक छोटी बच्ची के साथ छेड़खानी करता था। जिसके बाद इस आरोप में लोगों ने उसे जमकर पीट दिया। यह आरोपी हल्द्वानी थाने में ASI के पद पर तैनात था। पीड़ित बच्ची के परिजनों का कहना है कि वह लंबे समय से बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था।
दारोगा ने बच्ची को छेड़ा लोगो ने सरे आम करी पिटाई देखिए pic.twitter.com/IfWa3qz8Xa
— Dainik circle (@dainikcircle) September 5, 2021
तंग आकर परिजनों ने पहले उसकी इस हरकत का वीडियो बनाया फिर उसे रंगे हाथ पकड़कर पीट डाला। दरोंगा कि इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। मामला हल्द्वानी थाना में तैनात दरोगा मदन सिंह परिहार से जुड़ा है। मदन सिंह पर आरोप है कि वह काफ़ी लंबे समय से एक दुकानदार की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। बच्ची के घर वाले दरोग़ा कि इस हरकत से काफ़ी परेशान हो चुके थे इसलिए उसको पकड़वाने के लिए उन्होंने योजना एक बनाई, बच्ची के घरवालों ने दुकान पर एक कैमरा लगवा दिया।
रोज़ाना की तरह बीते दिन भी जब मदन सिंह दुकान में पहुँचा तो वह फिर बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। लेकिन इस बार उसकी सारी करतूतें CCTV कैमरे में क़ैद हो रही थी। एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने कहा कि पुलिस कर्मी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एसएसपी नैनीताल द्वारा सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है। ALSO READ THIS:70 लाख का बनवाया मकान, ग्रह प्रवेश के कुछ दिन बाद ही पड़ गई बड़ी बड़ी दरारें, ठेकेदार के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज…