हल्द्वानी: कुंडे से लटकी मिली नव विवाहिता का शव, तीन महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह….

0
Newly married woman's body found hanging in haldwani

आपको बता दें कि उत्तराखंड में आत्महत्या की घटनाएँ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। एक ऐसी ख़बर हल्द्वानी के जगदंबानगर से सामने आयी है। जहाँ एक नवविवाहित महिला कुंडे से लटकती मिली। सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने देखा कि दरवाज़ा अंदर से बंद था। दरवाज़ा तोड़कर उन्होंने शव को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार विवाहिता ने तीन माह पहले सैन्यकर्मी से प्रेम विवाह किया था। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ UP के रामपुर ज़िले के निवासी दिव्या ने तीन महीने पहले उधम सिंह नगर के दिनेशपुर निवासी राकेश मौर्या से प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि दिव्या जगदंबा नगर में किराया पर कमरा लेकर रह रही थी। और वह बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। वह शक्तिफार्म निवासी एक युवती के साथ रूम पार्टनर थी। बीते मंगलवार को युवती अपने दोस्त के घर खाना खाने चली गई। इसके बाद रात करीब 10 बजे लौटने के बाद उसने दिव्या को कॉल किया तो दिव्या ने फोन नहीं उठाया। उसने दरवाजा खोलने के लिए दिव्या को आवाज भी लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में युवती परेशान होकर अपने दोस्त के घर चली गई। बुधवार सुबह वह फिर कमरे में लौटी।

उसने फिर दरवाज़ा खोलने के लिए दिव्या को आवाज़ लगाई, लेकिन उसने फिर भी दरवाज़ा नहीं खोला उसके बाद उसने रोशन दान से झाक कर देखा तो वह हैरान रह गई। दिव्या की गरदन दिवार पर लगे कुंडे से लटके हुए थे। उसने भागते हुए मकान मालिक प्रेम जोशी के परिवार को घटना की जानकारी दी। फिर मकान मालिक द्वारा इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस तक पहुँचाई गई। सूचना पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी और उपनिरीक्षक रवींद्र राणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोडक़र शव को बाहर निकाला।

उसके बाद पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में ले लिया दिव्या का मोबाइल बिस्तर पर पड़ा हुआ था मृतक का पति अम्बाला में तैनात हैं। उसके बाद मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा दिव्या का फ़ोन क़ब्ज़े में ले लिया गया है और पुलिस मौत के कारणों की जाँच कर रही है।

READ ALSO: बुज़ुर्ग दंपत्ति ने लगायी न्याय की गुहार, बेटे बहू ने किया मकान पर कब्जा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here