बिना परीक्षा अर्धसैनिक बलों में भर्ती का मौका, जानिए क्या है भर्ती की प्रक्रिया….

0
No exam CAPF recruitment 2021 walk in interview from 13 September

नई दिल्ली:- परीक्षा के बिना ही अब आप सेना मे भर्ती हो सकते है। इसके लिए सिर्फ आपको इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट देना होगा। दोनो टेस्ट मे पास होने के बाद उसकी सेना मे सीधी भर्ती होगी। सेना मे पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए इंटरव्यू 13 सितम्बर से लेकर 15 सितम्बर तक होंगे। ग्रह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को नोडल एजेंसी बनाया है। एक साल के लिए आवेदको को सेना की जानकारी दी जाएगी।

इस पदो मे होगी भर्ती: स्‍टाफ नर्स, फार्मासिस्‍ट, नर्सिंग असिस्‍टेंट, फीमेल अटेंडेंट, आया, फीमेल सफारी, रेडियोग्राफर, फिजियोथेरेपिस्‍ट, डेंटीशियन, ब्‍लड बैंक टेक्‍नीशियन, लैब टेक्‍नीशियन, ईसीजी टेक्‍नीशियन, डेंटल टेक्‍नीशियन, टेक्‍नीशियन, डायलसिस टेक्‍नीशियन आदि।

किन पदो मे कितनी सीट है।
असम राइफल्‍स : 156
बीएसएफ : 365
सीआरपीएफ : 1537
आईटीबीपी : 130
एसएसबी : 251
कुल : 2439

पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए गुवहाटी, जम्‍मू, हैदराबाद, अजमेर, गांधीनगर, नागपुर, प्रयागराज, नीमच, मुजफ्फरपुर, रांची, भुवनेश्वर, बेंगलुरु मे इंटरव्यू होंगे। सीआरपीएफ कंपोजिट हॉस्पिटल के पास सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक 13 सितम्बर से लेकर 15 सितम्बर तक इंटरव्यू होंगे।

READ ALSO: भारतीय सेना में कम होने लगी गोरखा जवानों की संख्या, कालापानी विवाद के बाद नेपाली गोरखाओं ने बदला ट्रैंड….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here