उत्तरप्रदेश के अमेठी से दहेज ना मिलने पर तलाक का मामला सामने आया है। मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के खौदिया गांव का बताया जा रहा है। दरअसल रविवार को एक महिला ने थाने पहुंचकर अपने लिए न्याय की गुहार लगाई। महिला ने बताया कि दहेज की मांग पूरी ना करने पर पति ने उसे तलाक दे दिया। इतना ही नहीं उसने एक अन्य महिला से शादी भी कर ली। और पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया।
दरअसल 17 जुलाई 2018 को मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के काजिम गांव की निवासी नाजबानों की शादी खौदिया गांव निवासी रहीम के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद पति समेत अन्य ससुरालीजन नाजबानो को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 28 अगस्त को नाजबानो के साथ उन्होंने मारपीट भी की। जब उसने मारपीट की जानकरी मायके वालों को दी तो उन्होंने भी मामला समझा बुझाकर शांत करवाया।
बता दें, वहीं दूसरी ओर आरोपी पति रहीम ने अपने परिजनों की सहमति से दूसरा निकाह कर लिया। पति के दूसरे निकाह की जानकारी मिलने पर नाजबानो ने इसका विरोध किया। जिसपर पति ने महिला को पीटा और तीन तलाक भी दे दिया। अब पीड़िता ने थाने पहुंचकर न्याय की मांग की। पुलिस ने कहा कि रहीम की दूसरी शादी की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
READ ALSO: 16 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गए मेजर मयंक विश्नोई, आतंकियों से मुठभेड़ में सिर में लगी थी गोली…