सिंगल लडको के लिए अपाची बाइक, बीड़ी-तंबाकू और लड़कियों के लिए फेयर एंड लवली के वादे करते हुए प्रधान उम्मीदवार का पोस्टर वायरल….

0
boys will get Apache bikes and girls will get free beauty parlor facilities in pradhan election

आपको बता दें कि बिहार में आने वाले पंचायती चुनावों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। सरकार इन चुनाव को शांतिपूर्वक करवाने में जुटी हुई है। इसी बीच बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर इस स्थित एक पंचायत में ग्राम प्रधान के उम्मीदवार तोफ़ेल अहमदका घोषणा पत्र सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने जनता से अजीबो ग़रीब वादे करते हुए लिखा है कि यदि मैं गाँव की प्रधानी जीत जाता हूँ तो गाँव के लोगों को पकड़ पकड़ कर सरकारी नौकरी दिलवाऊँगा, सिंगल लड़कों को अपाची बाइक, लड़कियों को फ़्री ब्यूटी पार्लर की सुविधा व सिलाई मशीन दिलायी जाएगी।

बूढ़े बुज़ुर्गों का ध्यान रखते हुए उन्होंने प्रतिदिन उन्हें बीड़ी और तम्बाकू देने का वादा किया है। साथ ही उस घोषणा पत्र में उम्मीदवार ने गाँव में एक हवाईअड्डा बनाने की बात कही है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह पोस्टर लोगों के हास्य का पदक बना हुआ है। उम्मीदवार ने जिस तरह के वादे किये हैं उस तरह का उन्होंने स्लोगन भी बनाया है- “आप रखिए हम पर विश्वास, एक एक का होगा विकास”, आगे लिखते हैं, “ग्राम पंचायत राज मकसूदा से मुखिया पद के भावी उम्मीदवाद सुयोग्य, शिक्षित एवं युवा मोहम्मद तुफैल अहमद।

READ ALSO: BRO की कंपनी RCC की कमान संभालने वाली पहली महिला सैन्य अफसर बनीं मेजर आइना राणा, 9 साल पहले हुई थी सेना में शामिल…

 READ ALSO: सिद्धार्थ मल्होत्रा को Shershah फिल्म की शूटिंग की दौरान सेना के जवान ने ऐसे याद दिलवाई थी देश की मिट्टी की अहमियत….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here