उत्तरप्रदेश: पेशे से CA है संदिग्ध आतंकी जीशान कमर, गिरफ्तारी के बाद मोहल्ले में मचा हड़कंप…

0
Arrested Terrorist Zeeshan Qamar prayagraj is a chartered accountant by profession

मंगलवार को यूपी एटीएस और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मिलकर एक ऑपरेशन चलाया। जिसमें 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आतंकियों में प्रयागराज का 30 वर्षीय जीशान कमर भी शामिल है। पेशे से जीशान एक चार्टर्ड एकाउंटेंट यानी CA है। जीशान को एटीएस टीम ने प्रयागराज के करेली इलाके में स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।

बताया जा रहा है कि करेली इलाके में जीशान एक आलिशान मकान में रहता है। डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई। लॉकडाउन में वह दुबई से वापस आया। तब से जीशान भारत में ही रह रहा था। कहने को जीशान भारत में खजूर के इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम करता था लेकिन सच्चाई ने पूरे इलाके वालों को चौंका दिया।

जीशान की गिरफ्तारी के बाद उसके पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें इस बात की भनक तक नहीं चली कि जीशान आतंकी गतिविधियों में शामिल है। पड़ोसियों के मुताबिक जीशान काफी मिलनसार था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। तो वहीं जीशान के परिवार वालों ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। साथ में उन्होंने खुद को घर में ही बन्द कर लिया है।

READ ALSO: उत्तरप्रदेश: दो हिस्सों में मिला युवक का शव, पुलिस बोली खुदकुशी है, बताया यह कारण….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here