गाजियाबाद: परिवार गया था शादी में, घर में घुसे बदमाश, सो रहे पिता पुत्र की गला रेतकर कर दी हत्या…

0
Father and son killed by criminals in kasim vihar ghaziabad

गाजियाबाद के लोनी में गुरुवार सुबह पिता पुत्र की हत्या से हड़कंप मच गया है। मामला लोनी के कासिम विहार का है। बताया जा रहा है कि पिता पुत्र की हत्या गला रेतकर की गई जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं मृतक की पत्नी को जब घटना कि सूचना मिली तो उनका रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। जांच अभी जारी है।

दरअसल 34 वर्षीय नईमुल मूल रूप से थाना धनारी के संभल गांव का निवासी था। लोनी के कासिम विहार कालोनी में नईमुल पिछले 7 साल से रह रहा था। रामपाल कॉलोनी में वह लकड़ी के पुराने फर्नीचर का काम करता था। नईमुल कासिम विहार में अपनी पत्नी साईमा, दो बेटी खुशी और इलमा, दो बेटे फरहान और उवैस के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में जाने के लिए नईमुल की पत्नी साइमा 3 दिन पहले अपने अन्य बच्चों के साथ बिहार चली गई थी। इस दौरान घर पर नईमुल और बेटा उवैस थे।

बुधवार की देर रात दो बदमाशों ने घर में घुसकर पिता और बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। अगली सुबह नईमुल का भतीजा अरबाज हेलमेट देने आया। घर का दरवाजा खुला देख वह अंदर गया तो हैरान हो गया। वहां पिता पुत्र का शव चारपाई में पड़ा हुआ था। अरबाज ने तुरंत पड़ोसियों समेत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

READ ALSO: जब आजादी से पहले ही मार्शल ऑफ द एयरफोर्स अर्जन सिंह को झेलना पड़ा कोर्ट मार्शल…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here