आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में पौधारोपण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में उन्नति कर रहा है। उनकी इच्छाशक्ति और नेतृत्व में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य करने के तरीक़े से विश्व में भारत को एक अलग पहचान मिली है।
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केदार नाथ एवं गंगोत्री में आयोजित पूजा अर्चना में वर्चुअल के माध्यम से प्रतिभाग किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का ख़ास लगाव है। उनके मार्गदर्शन में श्री केदारनाथ का पुनर्निर्माण कर उसे विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल बनाने का उनका सपना साकार हो रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्र सरकार के संयोग से उत्तराखंड में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।
READ ALSO: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 18 सितम्बर से शुरू होगी चारधाम यात्रा….
READ ALSO: 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, नॉदर्न रेलवे ने 3093 पदों पर जारी किया भर्ती नोटिफिकेशन…